NCR

माघ मास में पूजा-पाठ व दान करने से होती है शुभ फलों की प्राप्ति : डा. मनोज

गुडग़ांव- माघ माह चल रहा है। माघ माह में किए गए पूजा-पाठ व दान करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है। ज्योतिषाचार्य डा. मनोज शर्मा का कहना है कि माघ में किए धार्मिक कार्य से देवी-देवता प्रसन्न होते हैं और सभी मनोकामनाओं को पूरा करते हैं। इस माह तिल का दान
करना भी बहुत लाभकारी माना जाता है। माघ माह में किए गए कुछ उपाय पापों से मुक्ति दिलाते हैं। इन्हें करने से आर्थिक तंगी से भी छुटकारा मिलता है। उनका कहना है कि माघ मास में सूर्य की पूजा करना बेहद लाभकारी माना जाता है। ऐसे में जीवन के सभी पापों से मुक्ति पाने के लिए प्रात: स्नान के बाद सूर्य के मंत्रों का उच्चारण करते हुए सूर्य को जल देना चाहिए।

इस माह श्रीहरि विष्णु की पूजा के अलावा भगवान शिव की पूजा का भी विशेष महत्व है। माघ मास में हर रोज जल में गंगाजल डालकर शिव जी का जलाभिषेक करना चाहिए। माघ मास में गुड़, तिल और कंबल का दान बेहद फलदायी माना जाता है। मान्यताओं के मुताबिक ऐसा करने से हर तरह के रोग दूर होते हैं। संतान प्राप्ति के लिए भी इस माह का विशेष महत्व है। माघ महीने में संतान प्राप्ति व संतान की सुख-समृद्धि के लिए संतान गोपाल की विधि-विधान से पूजा करनी चाहिए। माघ माह के हर शनिवार के दिन काले तिल, काली उड़द को काले कपड़े में बांधकर किसी गरीब व्यक्ति को दान करना चाहिए। इस उपाय से आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलता है।

Comment here