NCR

स्वामी भक्तिस्वरुपानंद के नाम पर बनाया गया है गौशाला में नया परिक्रमा मार्ग : पूरण यादव

गुडग़ांव- गौसंरक्षण के प्रख्यात स्वामी भक्ति स्वरुपानंद महाराज की 10वीं पुण्यतिथि पर कल कार्टरपुरी स्थित कामधेनु गौशाला में गौ
परिक्रमा शुरु की जाएगी। किसी भी गौशाला में गौ परिक्रमा का यह कार्यक्रम पहली बार शुरु हो रहा है। यदि यह कार्यक्रम सफल रहा तो प्रतिदिन गौधुली के समय गौ परिक्रमा कराई जाएगी। यह जानकारी गौसेवा आयोग के वाईस चेयरमैन पूरण यादव ने दी है। उनका कहना है कि गौ परिक्रमा के लिए गौशाला में नया परिक्रमा मार्ग बनाया गया है, जिसका नाम स्वामी भक्ति स्वरूपानंद के नाम पर रखा गया है। इसका उद्घाटन कल ही किया जाएगा। उनका कहना है कि संगीतमय सुंदरकांड का आयोजन भी होगा और सवा 12 बजे गौ परिक्रमा मार्ग का उद्घाटन और गौ परिक्रमा होगी। उन्होंने कहा कि स्वामी जी द्वारा शुरू किए गए प्रकल्प एक रोटी एक रुपया अभियान के तहत गुरुग्राम से 150 मन रोटी रोजाना एकत्रित कर विभिन्न गौशालाओं में भेजी जा रही है। उनका यह भी कहना है कि जब सभी गौवंश परिक्रम कर रहा होगा तो गौशाला में आने वाले गौभक्त उनकी आरती करेंगे। इस तरह के आयोजनों से हमारी संस्कृति की प्रतीक गौमाता के
प्रति लोगों का लगाव भी बढ़ेगा। उन्होंने गौप्रेमियों से आग्रह किया है कि वे इस कार्यक्रम में बढ़-चढक़र भाग लें।

Comment here