गुडग़ांव- भारतीय हिन्दी सिनेमा में आरडी बर्मन कोा महान् संगीतकार के रूप में जाना जाता है। वह फिल्मी दुनिया में पंचम दा के नाम
से विख्यात थे। उन्होंने करीब 300 फिल्मों में संगीत भी दिया। रंगकर्मियों ने उनकी पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए कहा कि उनका जन्म
27 जून 1939 को पश्चिम बंगाल के कलकत्ता में हुआ था। प्रारंभिक शिक्षा के बाद में उन्होंने उस्ताद अली अकबर खान से सरोद भी सीखा था। उनका विवाह प्रसिद्ध गायिका आशा भोंसले के साथ विवाह किया था।
उनके पिता एसडी बर्मन भी एक बड़े संगीतकार थे। उन्होंने और गीता, शोले, शान जैसी फिल्मों में संगीत दिया और तीसरी मंजिल, कारवाँ, हम किसी से कम नहीं, यादों की बारात जैसी फिल्मों के गानों को यादगार बना दिया। रंगकर्मियों का कहना है कि उनकी लोकप्रियता 1970 के दशक से 1980 के दशक तक कायम रही। रंगकर्मियों का कहना है कि रीमिक्स किए गए अधिकतर गाने आरडी बर्मन के ही स्वरबद्ध हैं। उन्होंने बंगाली, तमिल, तेलुगू और उडिय़ा फिल्मों के लिए भी संगीत दिया था। 4 जनवरी 1994 को उनका निधन हो गया था। रंगकर्मियों ने संगीत के क्षेत्र में कार्यरत कलाकारों से आग्रह किया है कि वे आरडी बर्मन के जीवन से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ें, उन्हें सफलता अवश्य मिलेगी।
Comment here