गुडग़ांव- नववर्ष 2023 का स्वागत करने के लिए वर्ष 2022 के आखिरी दिन शनिवार को शहर के सदर बाजार, एमजी रोड स्थित मॉल्स,
पीबीआर, होटल-रेस्टोरेंट आदि सजे दिखाई दिए। नववर्ष मनाने की सभी ने पूरी तैयारियां की हुई थी। पुलिस ने भी नए साल के जश्र को देखते हुए एमजी रोड, साईबर हब, सैक्टर 29 मार्किट सहित अन्य क्षेत्रों में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए, ताकि किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना घटित न हो सके। नववर्ष के जश्र पर हुड़दंग आदि होने की घटनाएं घटित होती रही हैं लेकिन पुलिस प्रशासन ने ऐसी व्यवस्था की हुई है कि हुड़दंगी किसी प्रकार का हुड़दंग नहीं कर सकेंगे। यदि उन्होंने ऐसा कुछ प्रयास किया तो उन्हें भारी पड़ेगा। सिविल ड्रेस में भी पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं, ताकि जरुरत पडऩे पर वे हुडदङ्क्षगयों को आसानी से काबू कर सकें। दिल्ली-गुडग़ांव सीमा पर भी पुलिस ने जांच के लिए नाके लगाए हुए हैं।
इसी प्रकार शहर के विभिन्न क्षेत्रों में भी एक दर्जन से अधिक नाके पुलिस ने लगाए हैं और इन नाकों पर आने-जाने वाले वाहनों की सतर्कता से भी जांच की जा रही है। सायं के समय यह जांच और सख्त हो जाएगी। पुलिस के उच्च अधिकारी भी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं और उन्होंने पेट्रोलिंग भी बढ़ा दी है। शराब का सेवन करने वाले वाहन चालकों के वाहनों की भी सख्ती से जांच की जा रही है। हालांकि पुलिस ने कई दिन पूर्व ही इनके खिलाफ कार्यवाही शुरु कर दी थी। दिल्ली से नववर्ष का जश्र मनाने के लिए भी लोग बड़ी संख्या में गुडग़ांव आते हैं। उनको किसी प्रकार की परेशानी न हो इसकी पूरी व्यवस्था कर ली गई है। पुलिस आयुक्त कला रामचंद्रन ने आमजन से आग्रह किया है कि वे नववर्ष का जश्र सीमा में रहकर मनाएं। यदि वे गड़बड़ करते हैं तो पुलिस कार्यवाही करने में तनिक भी हिचकिचाएगी नहीं।
Comment here