गुडग़ांव- शहर में नववर्ष 2023 के स्वागत की तैयारियां शुरु कर दी गई हैं। इस बार सुबह-सायं की ठंड और कोहरे के साथ नववर्ष की
शुरुआत होगी। दिल्ली-एनसीआर ही नहीं, अपितु निकटवर्ती प्रदेशों में भी तापमान तेजी से गिरता जा रहा है। हाड कंपकंपाने वाली ठंड के साथ ही नववर्ष का आगाज होगा। बढ़ती ठंड भी लोगों के उत्साह को कम करती दिखाई नहीं दे रही है। नववर्ष को मनाने के लिए युवाओं में के्रज बना हुआ है। नया साल मनाने के लिए युवा अभी जुटने शुरु हो गए हैं। डीजे, लाईव शो आदि आयोजित होंगे। युवा कार्यक्रमों में भागीदारी करने के लिए टिकटों की जुगत में लग गए हैं। शहर का सदर बाजार, मॉल्स, पब बार आदि नववर्ष के लिए गुलजार हो गया है। इस समय शहर को दुल्हन की तरह सजाया हुआ है। कार्यक्रमों के आयोजक व्यस्त दिखाई दे रहे हैं। शहर की ख्याति को देखते हुए प्रदेश के अन्य जिलों के अतिरिक्त अन्य प्रदेश राजस्थान, दिल्ली, यूपी, पंजाब, एमपी से भी लोग यहां पर नववर्ष मनाने आते रहे हैं।
सुरक्षा व्यवस्था रहेगी दुरुस्त शहर में नववर्ष के क्रेज को लेकर पुलिस प्रशासन ने भी सार्वजनिक स्थलों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की तैयारी शुरु कर दी है। शहर में नववर्ष पर कोई अनहोनी न हो इसके लिए पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंंगे। वहीं कुछ संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस ने अपनी पीसीआर वैन की गश्त भी बढ़ाई जाएगी। गौरतलब है कि शहर के एमजी रोड पर नववर्ष के मौके पर लोगों की भारी भीड़ रहती है। पुलिस प्रशासन एमजी रोड की ओर जाने वाले वाहनों को नववर्ष की पूर्व संध्या पर रोक देता है। इसके अतिरिक्त यातायात पुलिस प्रशासन भी शराब के नशे में वाहन चलाने वाले लोगों पर लगाम कसने के लिए तैयारी शुरु कर दी है। गिफ्ट की दुकानों लगी ग्राहकों की भीड़ नववर्ष को लेकर शहर के विभिन्न बाजारों व मॉल्स आदि में गिफ्ट की दुकानें सज गई हैं। दुकानदारों ने पहले से ही सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। दुकानदारों का कहना है कि ग्राहकों की संख्या में नववर्ष को लेकर बढ़ोतरी हो जाती है।
Comment here