गुडग़ांव- शोटोरि यूनीक कराटे एसोसिएशन इंडिया और इंदिरापुरम कराटे स्कूल द्वारा अखिल भारतीय कराटे चैंपियनशिप का आयोजन
किया गया, जिसमें विभिन्न प्रदेशों के खिलाडिय़ों ने बढ़-चढक़र भाग लिया। गुडग़ांव की साईं कराटे एकेडमी के 15 खिलाडिय़ों ने भी चैंपियनशिप में भाग लिया। स्पोर्ट्स कमीशन ऑफ इंडिया कराटे के महासचिव सुनील सैनी ने बताया कि एकेडमी के खिलाडिय़ों ने हर भार वर्ग में भाग लेकर स्वर्ण, रजत व कई कांस्य पदकों पर कब्जा भी किया। उत्तरप्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, उत्तराखंड, दिल्ली, बिहार के करीब 200 खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में शामिल हुए।
हरियाणा ने प्रथम, उत्तरप्रदेश ने द्वितीय तथा राजस्थान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। एकेडमी के आदिया रावत, इन्लेश, अथर्व, वाणी,सात्विक, आत्मान जैन, सूर्यांश तिवारी, तानिया, सूर्यांश तिवारी, चैतन्य, पार्थ, तेजस्वी, आस्था गोदारा, पूजा, हार्दिक ने अपने-अपने भार वर्ग में बेहतर प्रदर्शन किया और पदकों पर कब्जा किया। उन्होंने बताया कि महिला कोच लकीमणि दास व काजल शर्मा ने अहम भूमिका निभाई। खिलाडिय़ों द्वारा पदक लाए जाने पर एकेडमी के प्रदीप कुमार, गीता गोदारा, सुनील कुमार व देव समाज स्कूल के प्रधानाचार्य सुधीर महेश्वरी, केआर नटराजन ने खिलाडिय़ों की हौंसला अफजाई करते हुए कहा कि उन्हें और अच्छा प्रदर्शन करना चाहिए ताकि वे गुडग़ांव का नाम अंतर्राष्ट्रीय क्षेत्र में भी रोशन कर सकें।
Comment here