गुडग़ांव- जिला अदालत परिसर में शनिवार को उत्सव जैसा माहौल रहा। जिला बार एसोसिएशन के गत दिवस हुए चुनाव में विजेता
पदाधिकारियों ने जहां अधिवक्ता सदस्यों का मुंह मीठा कराया, वहीं उनके प्रति आभार भी व्यक्त किया कि उनके प्रयासों से ही वे निर्वाचित हो सके हैं। जो उम्मीदवार जीत नहीं सके थे, उन्होंने भी अधिवक्ता सदस्यों से मिलकर उनका आभार व्यक्त किया कि उन्होंने उन्हें समर्थन अवश्य दिया, लेकिन वे सफल नहीं हो पाए। भविष्य में और अधिक मेहनत से काम करेंगे तो सफलता अवश्य मिलेगी।
विजेता पदाधिकारियों प्रधान नवीन यादव, उपाध्यक्ष जितेंद्र सैनी, सचिव संदीप सहरावत, संयुक्त सचिव योगेश भारद्वाज ने कहा है कि वे सभी को साथ लेकर जिला बार का कार्य करेंगे और अधिवक्ताओं की समस्याओं का समाधान करने में भी वे किसी प्रकार की कोई कोर कसर बाकी नहीं रखेंगे। बिना किसी भेदभाव के सभी के सहयोग से कार्य करेंगे। अगले सप्ताह नई कार्यकारिणी अपना कार्यभार ग्रहण करेगी। इसके लिए पूर्व कार्यकारिणी तैयारियों में जुटी है। अदालत परिसर में पूरे दिन अधिवक्ता सदस्य जीत-हार पर मंथन करते हुए भी दिखाई दिए। जो उम्मीदवार जीत नहीं पाए थे, उनका कहना है कि अपनों के कारण ही उनकी हार हुई है। अधिक विश्वास करना भी गलत साबित हुआ है। भविष्य में वे इसका ध्यान रखेंगे।

https://t.me/s/Drip_officials
https://t.me/kazino_s_minimalnym_depozitom/18