गुडग़ांव- धार्मिक संस्था ब्रह्मकुमारीज ने जिले के बिलासपुर स्थित ओम शांति रिट्रीट सेंटर में स्कूली बच्चों के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
संस्था की बीके पारुल ने कहा कि बच्चों का मन शुद्ध होने के कारण कोई भी परिवर्तन बहुत सरल होता है। बचपन में किए गए कार्यों का प्रभाव अंतर्मन की गहराई में छिप जाता है। यदि बचपन से ही बच्चों को सुसंस्कारित किया जाए तो जीवन की सुंदर इमारत निर्मित हो सकती है। उन्होंने कहा कि आज के बच्चे ही कल का भविष्य हैं। बच्चों को नैतिक मूल्यों के आधार पर चरित्र निर्माण की शिक्षा भी दी गई। उन्होंने कहा कि कोई भी देश गौरवशाली तभी बनता है जब बच्चों के जीवन में श्रेष्ठ चारित्रिक मूल्य होते हैं। बीके संजय ने कहा कि भविष्य में भी संस्था द्वारा छात्रों के लिए इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहेगा। ऐसे कार्यक्रमों का उद्देश्य बच्चों में सद्गुणों का विकास कर उनके व्यक्तित्व को निखारना है। बच्चे ही राष्ट्र की धरोहर हैं। कार्यक्रम में शामिल होने वाले बच्चे उत्साहित दिखाई दिए। संस्था के सदस्यों ने उनकी जिज्ञासाओं का समाधान भी किया।
बचपन से ही बच्चों को किया जाए सुसंस्कारित: बीके पारुल
Related tags :
Comment here