NCR

राजकीय स्कूल में बीस कक्षाआें के लिए संस्था ने उपलब्ध कराए सफेद बोर्ड

गुडग़ांव-सामाजिक संस्था फ्रेंड क्लब द्वारा जिले के बादशाहपुर स्थित राजकीय वरिष्ठ विद्यालय में छात्रों को शिक्षा प्रदान करने के लिए सफेद बोर्ड उपलब्ध कराए। संस्था के अध्यक्ष एसके मानक ने बताया कि स्कूल में अच्छे बोर्ड न होने के कारण अध्यापकों व छात्रों को बड़ी समस्याआें का सामना करना पड़ता था। बीस कक्षाआें के लिए सफेद बोर्ड उपलब्ध कराए गए हैं और स्कूल के प्रधानाचार्य से भी आग्रह किया गया है कि यदि छात्रों को शिक्षा देने के लिए किसी और साधन की जरूरत हो तो संस्था को अवगत कराया जाए। ताकि उन्हें व साधन उपलब्ध करा दिए जाएं। छात्रों की शिक्षा निर्बाध रूप से चलती रहे। स्कूल के प्रधानाचार्य व शिक्षकों ने संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि अन्य संस्थाआें को भी इनका अनुसरण करना चाहिए। इस अवसर पर अशोक जैन, सत्यप्रकाश मंगला, अजय सिंगला, अनुपम गुप्ता, भावना सिंगला तथा क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे।

Comments (1)

  1. At https://AccStores.com, we provide high-quality bulk verified accounts for all your social media needs. Our PVA accounts are created using different server IPs, ensuring reliability and security across all platforms. Trust us for fast, dependable service and instant access to the accounts you need.

    Visit Link:

    https://AccStores.com

    Much Appreciated!

Comment here