NCR

जिला बार एसोसिएशन के अंतिम दिन बड़ी संख्या में अधिवक्ताआें ने किया नामांकन आज नामांकन की होगी स्क्रूटनी, लिए जा सकेंगे नाम वापस

गुडग़ांव- जिला बार एसोसिएशन के दूसरे व अंतिम दिन सभी पदों के लिए अधिवक्ता सदस्यों ने अपने नामांकन दाखिल कर दिया है। आज वीरवार दोपहर तक नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी भी कर ली जाएगी और सायं तक नाम वापस भी लिए जा सकेंगे। आज सायं ही उम्मीदवारों की फाईनल लिस्ट भी जारी कर ली जाएगी। जिला बार एसोसिएशन ने चुनाव पारदर्शी हों इसके लिए पूरी व्यवस्था कर ली है। पीठासीन अधिकारियों की नियुक्ति की हुई है।
प्रधान पद के लिए नवीन यादव, अनुराग यादव, सूर्यमणि महेश्वरी, पंडित अरुण शर्मा व ईश्वर सिंह सांगवान ने नामांकन किए हैं। इसी प्रकार उपाध्यक्ष पद के लिए देवेंद्र यादव, अनूप यादव, दीपेंद्र सैनी व अंकुर कामरा ने भी नामांकन किया है। सचिव पद के लिए संदीप सेहरावत, गगन सिंह, गुलशन कौशिक सत्यनाराण राव, देवेंद्र यादव, प्रीतम चौहान तथा संयुक्त सचिव के लिए दीपिका खन्ना, दीपक तंवर, जतिन यादव, ऊषा हंस व योगेश भारद्वाज ने नामांकन किया है। उम्मीदवारों ने अपना चुनाव प्रचार भी शुरू कर दिया है और वे अपने सहयोगियों व समर्थकों के साथ बार एसोसिएशन के सदस्यों से व्यक्तिगत रूप से संपर्क करने में भी जुट गए हैं। कितने उम्मीदवार चुनाव मैदान में रहते हैं यह तो नामाकंन पत्रों की जांच व नाम वापस लेने की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी। हर उम्मीदवार अपने समर्थन में सदस्यों को जुटाने में लगा है। उधर जिला बार एसोसिएशन ने भी 16 दिसंबर को होने वाले चुनाव के लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं। ईवीएम की माध्यम से ही मत डाले जाएंगे। जिसकी व्यवस्था बार एसोसिएशन ने प्रशासन के प्रयासों से कर ली हैं।

Comment here