NCR

जिले में सरपंच, पंच समारोह की रही धूम गांव पहाड़ी में कराएंगे अधिक से अधिक विकास कार्य : लीलूराम

गुडग़ांव- प्रदेश के सभी जिलों में पंचायती राज चुनाव संपन्न हो चुके हैं। शनिवार को सभी जिलों में पंच-सरपंच व जिला परिषद के सदस्यों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन प्रशासकीय अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया। इस कार्यक्रम को प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहरलाल
ने भी वर्चुअल शामिल होकर निर्वाचित सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए बिना भेदभाव के कार्य करने का संदेश भी दिया। इसी क्रम में गुडग़ांव जिले के गांव पहाड़ी से चुने गए सरपंच व पंचों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम गांव के ही राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजित किया गया। प्रदेश सरकार के मिकाडा के संयुक्त निदेशक राजेश यादव व स्कूल के प्रधानाचार्य सुरेंद्र यादव भी मुख्य रुप से उपस्थित रहे।

नवनिर्वाचित सरपंच व पंचों को शपथ दिलाने से पूर्व मुख्यमंत्री का ऑनलाईन कार्यक्रम सभी ने लिंक के माध्यम से बड़ी स्क्रीन पर सुना। मुख्यमंत्री ने ग्राम पंचायतों की वित्तीय स्थिति को सुधारने के लिए कई योजनाओं की जानकारी भी दी। पहाडी गांव के सरपंच लीलूराम का कहना है कि वह ग्रामीणों के समर्थन व सहयोग से ही सरपंच बने हैं और सभी को साथ लेकर चलेंगे। गांव में अधिक से अधिक
विकास कार्य कराए जाएंगे। शपथ ग्रहण करने वालों में पंच अमित कुमार, अंजू, भोलूराम, मोनू बाई, संदीप, मिंटी कुमारी, दिनेश शर्मा, पूजा शर्मा व प्रमोद शामिल थे। ग्रामीणों ने भी शपथ ग्रहण समारोह की शोभा बढ़ाई।

Comment here