NCR

मुंजाल शोवा की श्रमिक यूनियन की आमसभा का हुआ आयोजन


गुडग़ांव: मुंजाल शोवा श्रमिक यूनियन की आमसभा का आयोजन प्रजापति धर्मशाला में यूनियन प्रधान मनोज कुमार की अध्यक्षता में किया
गया, जिसमें यूनियन के पदाधिकारी व सदस्य बड़ी संख्या में शामिल हुए। यूनियन के महासचिव चंदन सिंह ने कहा कि पिछले 2 साल से श्रमिकों का सामूहिक मांगपत्र प्रबंधन के पास लंबित पड़ा है।

प्रबंधन अपना अडिय़ल रुख अपनाते हुए मांगपत्र का निपटारा करना नहीं चाहती, जिससे श्रमिकों में रोष व्याप्त होता जा रहा है। जबकि यूनियन प्रबंधन से आग्रह करती रही है कि वार्ता कर सामूहिक मांगपत्र का निपटारा किया जाए, लेकिन प्रबंधन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है, अपितु श्रमिकों के खिलाफ गैर कानूनी कार्यवाही करती जा रही है। श्रमिक संगठन एटक के जिला महासचिव अनिल पंवार ने कहा कि प्रबंधन तानाशाही तरीके से संस्थान को चलाना चाहती है।

श्रम कानूनों का उल्लंघन कर श्रम विभाग के अधिकारियों के आदेशों को नजरअंदाज कर रही है। उन्होंने श्रमिकों से आग्रह किया कि वे अपनी एकता बनाए रखें, ताकि लंबित पड़ी मांगों को प्रबंधन से मनवाया जा सके। उन्होंने श्रमिकों से यह भी कहा कि वे आंदोलन के लिए तैयार रहें। आम सभा को संदीप कुमार, प्रवीण, अशोक कुमार, धीरेन्द्र गुप्ता, सतीश धानिया, बलबीर कम्बोज, नरेश कुमार, प्रेमा नंद , राजबहादुर आदि ने संबोधित किया।

Comment here