गुडग़ांव: बढ़ते प्रदूषण का सामना समाज के हर वर्ग को करना पड़ रहा है। प्रदूषण के कारण बच्चे व वृद्धजन भी परेशान हैं और वे विभिन्न बीमारियों से ग्रसित होते जा रहे हैं। हालांकि वायु प्रदूषण का स्तर पिछले दिनों की अपेक्षा कम प्रदूषित हुआ है। जिला प्रशासन व सामाजिक संस्थाएं भी वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए विभिन्न कार्यवाही व लोगों को जागरुक भी किया जा रहा है, ताकि वायु प्रदूषण को कम किया जा सके। अलसुबह शहरवासियों को समाचार पत्र उपलब्ध कराने में काफी लोग अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उन्हें भी वायु प्रदूषण का सामना करना पड़ रहा है।
उन्हें वायु प्रदूषण से बचाया जाए, इसके लिए सामाजिक संस्था डा. राजेंद्र प्रसाद फाउण्डेशन के पदाधिकारियों ने उन्हें सेफ्टी किट उपलब्ध कराने की मुहिम चलाई है। संस्था के अध्यक्ष राजेश पटेल का कहना है कि प्रात: साईकिल से अखबार उपलब्ध कराने के लिए ये लोग जुटे हैं। रात्रि में 3-4 बजे ही ये लोग समाचार वितरण केंद्र में पहुंच जाते हैं। उन्होंने बताया कि रात्रि में ही समाचार वितरण केंद्र पहुंचकर इन लोगों को मास्क, चश्मा, हैंड ग्लव्ज, ईयर प्लग आदि भी वितरित किए गए और उनसे आग्रह किया गया कि सर्दी का मौसम भी शुरु हो चुका है। इन उपकरणों का नियमित रुप से इस्तेमाल करें, ताकि वे स्वस्थ रहकर अपना कार्य व परिवार की जिम्मेदारियां संभाल सकें। इस कार्य में संस्था से जुड़े संदीप, विजय, अशोक, कुलदीप, विनोद आदि भी शामिल रहे।
Comment here