गुडग़ांव- त्यौहारी सीजन में खाद्य सुरक्षा एवं औषधी प्रशासन ने शहर के विभिन्न मिष्ठान प्रतिष्ठानों से मिठाईयां, मावा, पनीर व अन्य खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए थे। त्यौहारी सीजन समाप्त हो जाने के बाद अब उनकी जांच रिपोर्ट आई है। 343 सैंपल में से 77 सैंपल फेल हुए बताए
जा रहे हैं। इनमें से 14 सैंपल ऐसे भी मिले, जिन पर पूरी जानकारी अंकित नहीं थी। जबकि 54 सैंपल सब स्टैंडर्ड यानि कि ये मानकों के हिसाब से पूरे नहीं थे। अब खाद्य सुरक्षा एवं औषधी प्रशासन ने फेल हुए सैंपल के संबंधित प्रतिष्ठानों को नोटिस भी जारी कर दिए हैं, ताकि उन पर कार्यवाही की जा सके।
उधर जानकारों का कहना है कि दीपावली के दौरान सैंपल लिए गए थे और उनकी रिपोर्ट अब आई है। इस दौरान दुकानदारों ने अपने सभी मिठाईयां बेच भी दी हैं। यानि कि जो मिठाई इन प्रतिष्ठानों द्वारा जिनके सैंपल फेल पाए गए हैं, बेची गई थी। वे सब आमजन के स्वास्थ्य के लिए सही नहीं थी। जानकारों का कहना है कि ऐसे मामलों में एफआईआर दर्ज कर अदालत में मामला चलता है जिनमें सजा के साथ जुर्माने का प्रावधान भी है। जानकारों का कहना है कि सरकार को ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए कि सैंपल लेने के एक-2 दिन बाद ही उसकी रिपोर्ट आ जाए, ताकि लोग मिलावटी मिठाईयों का सेवन करने से बच सकें और वे स्वस्थ रह सकें।
Comment here