गुडग़ांव- सामाजिक संस्था डा. राजेंद्र प्रसाद फाउण्डेशन द्वारा पूर्व उप प्रधानमंत्री लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई की जयंती के अवसर पर राजेंद्रा पार्क क्षेत्र में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें संस्था के सदस्यों व क्षेत्रवासियों ने सरदार पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। संस्था के अध्यक्ष राजेश पटेल ने कहा कि राष्ट्र की एकता में सरदार वल्लभभाई पटेल की विशेष भूमिका रही। उन्होंने देश को आजादी मिलने के बाद भारत देश को एकता के सूत्र में पिराने के प्रयास किए और सफलता पाई। उनके ही नाम से आज का दिन राष्ट्रीय
एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। इतिहास में दर्ज स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद देशी रियासतों का एकीकरण करके उन्होंने अखंड भारत के निर्माण में विशेष योगदान दिया, जिसे कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने सरदार पटेल को लौह पुरुष की उपाधि दी थी। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में संस्था के राजेंद्र कुमार, लाल बाबू, सुशील राजन, जितेंद्र, अमित, रश्मि, रुचि, रुपा पटेल, अमित, स्वेता, हर्षिता, श्यामलाल, राजेश आदि शामिल रहे।
Comment here