NCR

छठ पव पर पूजा सामग्री की दरों में हुई वृद्धि आस्था के पर्व पर महंगाई भी नहीं डाल पा रही है कोई असर

गुडग़ांव- छठ पर्व को लेकर शहर के सदर बाजार, गुरुद्वारा रोड, सैक्टर 4/7 व विभिन्न क्षेत्रों में भी छठ पूजा सामग्री की दुकानें सजी हुई हैं। पूर्वांचल मूल के लोग छठ पूजा सामग्री खरीदने के लिए पहुंच रहे हैं, लेकिन इस बार पिछली बार की अपेक्षा पूजा सामग्री की दरों में काफी वृद्धि दिखाई दे रही है। कारोबारी भी छठ पूजा को लेकर काफी उत्साहित हैं, क्योंकि उनकी दुकानदारी अच्छी चल रही है। पिछले कुछ वर्षों
पहले पूर्वांचल मूल के अधिकांश लोग छठ पूजा मनाने के लिए अपने गृह प्रदेश जाया करते थे। लेकिन पिछले कई वर्षों से अधिकांश लोग गुडग़ांव में ही इस पर्व को स्थानीय लोगों के सहयोग से मनाने आ रहे हैं। पूर्वांचल मूल की खरीददारी कर रही महिलाओं का कहना है कि जो सूप 50-60 रुपए तक मिल जाता था, वह अब 80 से 100 रुपए के मध्य मिल रहा है। इसी प्रकार दऊरा के दामों में भी काफी वृद्धि हुई है। इस बार वह 100 से 200 रुपए के बीच में मिल रहा है। नारियल, शरीफा, गलगल, सुथनी, कच्ची हल्दी, अदरक, शकरकंदी, फल आदि
के दामों में भी गत वर्ष की अपेक्षा 20 से 30 प्रतिशत दरों में वृद्धि हुई है, लेकिन आस्था के इस पर्व पर महंगाई भी कोई असर नहीं डाल पा रही है।

Comment here