NCR

डब्ल्यूआईसीसीआई ने महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए उत्तराखंड मैटरिंग एंड सॉफ्ट स्किल्स काउंसिल का किया गठन


गुडग़ांव- व्यवसायी और कामकाजी महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में अग्रसर महिला भारतीय वाणिज्य और उद्योग मंडल
(डब्ल्यूआईसीसीआई) ने उत्तराखंड में महिलाओं के लिए दीपावली के अवसर पर महिलाओं को उनके विकास और सशक्तिकरण के लिए आवश्यक सॉफ्ट स्किल्स में निपुणता हासिल करने में सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से डब्ल्यूआईसीसीआई उत्तराखंड मैटरिंग एंड सॉफ्ट स्किल्स काउंसिल के गठन की घोषणा की है। संस्था की अध्यक्ष उषा राज शर्मा का कहना है कि इस परिषद के गठन का उद्देश्य महिला उद्यमियों, व्यापारियों और कामकाजी महिलाओं को उनके व्यक्तिगत और व्यवसायिक विकास के लिए आवश्यक सॉफ्ट स्किल्स प्रदान
करना है ताकि महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दिया जा सके। उनका कहना है कि परिषद में 22 सदस्य होंगे। विकास की महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने और वित्तीय स्वतंत्रता प्राप्त करने के लिए महिलाओं को जागृत भी किया जाएगा। संस्था बेरोजगार महिलाओं व युवतियों को विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार उपलब्ध कराने में भी सहयोग करेगी।

Comment here