गुड़गांव। भारतीय व ब्रिटिश तथा अमेरिका सिनेमा में योगदान देने वाले हिंदी फिल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता ओमपुरी की जयंती पर उन्हें याद करते हुए गुडग़ांव के फिल्म अभिनेता राज चौहान ने कहा कि उनका जन्म 18 अक्तूबर 1950 को प्रदेश के अंबाला में हुआ था। प्रारंभिक शिक्षा पटियाला से पूरी करने के बाद उन्होंने पुणे फिल्म संस्थान से प्रशिक्षण प्राप्त किया था।
उनके पिता रेलवे व भारतीय सेना में कार्यरत थे। ओमपुरी ने फिल्मों में आने से पूर्व अपना निजी थियेटर गु्रप मजमा की स्थापना भी की थी। राज चौहान ने कहा कि ओमपुरी ने अपना फिल्मी सफर मराठी नाटक पर आधारित फिल्म घासीराम कोतवाल से शुरु किया था। आक्रोश ओमपुरी के सिने कैरियर की पहली हिट फिल्म साबित हुई थी। इसके बाद उन्होंने नसीरुद्दीन शाह, शबाना आजमी व स्मिता पाटिल के साथ कई फिल्में भी की थी, जिनमें भाभी भवई, सद्गाती, अर्ध सत्य, मिर्च मसाला, धारावी, मूंगफली, डिस्को डांसर, पुलिस इंस्पेक्टर, माचिस, धूप आदि शामिल हैं जो सिनेपे्रमियों द्वारा काफी पंसद भी की गई थी।
6 जनवरी 2017 को दिल का दौरा पडऩे से 66 साल की आयु में ही इस प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता का निधन हो गया था। उन्हें भारत सरकार द्वारा पद्मश्री सम्मान से भी नवाजा गया था। राज चौहान ने फिल्म क्षेत्र में कैरियर बनाने वाले युवाओं से आग्रह किया है कि वे ओमपुरी के आदर्शों को अपनाएं।
Comment here