NCR

डा. राम मनोहर लोहिया ने जीवनपर्यंत समाज के लिए किए बहुत कार्य


गुडग़ांव- समाजवादी डा. राममनोहर लोहिया की पुण्यतिथि साईबर सिटी के विभिन्न क्षेत्रों में समाजवाद में विश्वास रखने वाले लोगों ने मनाई। समाजवादी पार्टी के स्तंभ रहे मुलायम सिंह यादव का भी गत दिवस निधन हो गया था। इसलिए समाजवाद में विश्वास रखने वाले लोगों ने डा.
राममनोहर लोहिया को भी याद किया। डा. राम मनोहर लोहिया से प्रेरित सीताराम सिंघल ने कहा कि डा. राममनोहर लोहिया ने जीवनपर्यंत समाज के लिए बहुत कार्य किए और उनका मानना था कि समाज के हर वर्ग को उसका अधिकार मिलना चाहिए। हालांकि उन्हें विपक्षी दलों के विरोध का सामना भी करना पड़ा, लेकिन उन्होंने अपने सिद्धांतों से कभी समझौता नहीं किया।

उनका मानना था कि अन्याय के खिलाफ लड़ा जाए, तभी सफलता मिल सकती है। आजादी की जो लड़ाईयां हुई, उनमें साम्राज्यशाही देशों ने गुलाम देशों के कितने ही लोगों का खून बहाया। अन्याय के खिलाफ लड़ाई लडऩे में वह सदैव आगे रहे। उन्होंने गरीबी और अमीरी के फर्क को दूर करने के लिए भी आवाज उठाई थी। वक्ताओं ने कहा कि डा. लोहिया के समाजवाद को लेकर संघर्ष करना चाहिए, तभी अमीर-गरीब का फर्क मिट सकता है। अमीर-गरीब के इस फर्क ने समाज को बांट कर रख दिया है। अमीर और अधिक अमीर तथा गरीब और अधिक गरीब होता जा रहा है। इस सबको लेकर समाजवाद की धारणा पर लोगों को चलना होगा। हालांकि समाजवादी पार्टी का वर्तमान में कोई विशेष अस्तित्व नहीं है।

Comment here