गुडग़ांव- ग्रामीण विकास महापंचायत संघ की बैठक का आयोजन संघ के प्रधान सुरेंद्र यादव की अध्यक्षता में शुक्रवार को किया गया, जिसमें संस्था से जुड़े पदाधिकारी व सदस्य भी शामिल हुए। संस्था के प्रधान सुरेंद्र यादव व महासचिव शिवनारायण यादव ने बताया कि गुडग़ांव के विकास के बारे में चर्चा की गई और सरकार से मांग की गई कि हर क्षेत्र में विकास कार्य कराए जाएं। 4 प्रस्ताव भी बैठक में सर्वसम्मति से पारित किए गए। इन प्रस्ताव में कहा गया कि हुडा सिटी सेंटर से द्वारका एक्सप्रेसवे का काम पूरा कराकर मेट्रो का कार्य शीघ्र शुरु कराया जाए।
गुडग़ांव में डिफेंस यूनिवर्सिटी का निर्माण कार्य पिछले डेढ़ दशक से बंद पड़ा हुआ है। ये निर्माण कार्य भी शुरु कराया जाए। इसी प्रकार निर्माणाधीन सिविल अस्पताल का निर्माण कार्य भी शीघ्र शुरु हो, ताकि लोगों को स्वास्थ्य संंबंधी सुविधाएं मिल सकें। अभी तक पुराने अस्पताल को तोडऩे का कार्य भी पूरा नहीं हुआ है और जिलेवासियों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लेने के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। खेडक़ीदौला टोल प्लाजा को भी शीघ्र शिफ्ट करने की मांग की गई है। उन्होंने बताया कि पारित किए गए प्रस्तावों को लागू कराने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखा जा रहा है जिसमें उनसे आग्रह किया गया है कि इन समस्याओं का समाधान शीघ्र कराया जाए। बैठक में संसा के धर्मसिंह नंबरदार, बबलू सरपंच, गोवर्धन, रामकुमार, दयाराम आदि भी शामिल रहे।
Comment here