गुडग़ांव- साईबर सिटी में नवरात्रों का आयोजन धूमधाम से किया जा रहा है। दुर्गा पूजा के भव्य आयोजन की तैयारियां चल रही हैं।
शहर के विभिन्न क्षेत्रों में दुर्गा पूजा का आयोजन कल से किया जा रहा है, जो 5 अक्तूबर को रावण दहन के साथ संपन्न होगा। सैक्टर 36ए स्थित एवीएल 36 गुडग़ांव आवासीय सोसायटी में भी नवरात्रि और दुर्गा पूजा का भव्य आयोजन कल से शुरु हो जाएगा। आयोजकों ने बताया कि एक अक्तूबर को मां दुर्गा की भव्य प्रतिमा की स्थापना की जाएगी, 2 को बालाजी की शोभायात्रा, 3 अक्तूबर को सांस्कृतिक कार्यक्रम, 4 को भण्डारा और 5 अक्तूबर को दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन कर रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन भी होगा। कार्यक्रम में पारंपरिक डांडिया डांस, धनुची डांस, रथयात्रा व झांकियां लोगों के आकर्षण का केंद्र होंगी। बच्चों व बड़ों के मनोरंजन के लिए भी स्टॉल, झूले आदि की व्यवस्था की गई है।
कल से शुरु होगा दुर्गा पूजा का भव्य आयोजन
Related tags :
Comment here