NCR

वॉकथॉन का आयोजन कर आमजन को ह्रदय संबंधी बीमारियों के प्रति किया जागरुक

गुडग़ांव- देश ही नहीं, अपितु विश्व में ह्रदय संबंधित बीमारियां बढ़ती जा रही हैं। ह्रदय संबंधी बीमारियां बढऩे का मुख्य कारण जागरुकता का अभाव व आधुनिक जीवनशैली को ही बताया जाता है। अल्पायु में भी लोग ह्रदय संबंधित बीमारियों के शिकार हो रहे हैं। भारत भी इससे अछूता नहीं रहा है। विश्व ह्रदय दिवस पर साईबर सिटी के विभिन्न क्षेत्रों में कई कार्यक्रमों का आयोजन स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्यरत कई संस्थाओं द्वारा किया गया, जिनमें कई स्वयंसेवी संस्थाओं ने भी बढ़-चढक़र भाग लिया।

खेल उत्पाद उपलब्ध कराने वाली इथनस्पोर्ट्स संस्था के सहयोगी व समाजसेवी रवि बंसल ने बताया कि रविवार को विश्व ह्रदय दिवस पर आर्टिमिस अस्पताल द्वारा वॉकथोन का आयोजन किया गया, जिसमें संस्था से जुड़े सदस्यों ने भी बढ़-चढक़र भाग लिया और आमजन को ह्रदय से संबंधित बीमारियों के बारे में चिकित्सकों डा. सुशांत श्रीवास्तव, डा. संजत शिवाणे के सहयोग से उन्हें जागरुक किया। इस कार्यक्रम में क्षेत्रवासी भी बड़ी संख्या में शामिल हुए और बढ़ती ह्रदय संबंधी बीमारियों से आमजन को अवगत कराया।

Comments (1)

Comment here