NCR

कोरोना काल के 2 साल बाद शुरु होने जा रही हैं रामलीला कहीं 24 से तो कहीं 25 से राम की लीलाओं का होगा मंचन

गुडग़ांवI कोरोना महामारी के 2 साल बाद साईबर सिटी में रामलीलाओं का मंचन होने जा रहा है। साईबर सिटी के विभिन्न क्षेत्रों में कई दर्जन स्थानों पर रामलीलाओं का मंचन होता रहा है। कुछ रामलीला कमेटी तो 100 वर्ष से अधिक की अवधि की बताई जाती हैं। यानि कि वे एक
शताब्दी से रामलीलाओं का मंचन करती आ रही हैं। कुछ रामलीला कमेटियां आगामी 24 सितम्बर से तो कुछ 25 सितम्बर से राम की लीलाओं का मंचन करने की तैयारियों में जुटी हैं। पिछले एक माह से रामलीला के कलाकार रिहर्सल में जुटेे हुए हैं। अब उनके रिहर्सल का कार्य भी पूरा हो चुका है।

रामलीला कमेटियां मंच आदि लगाने की तैयारियों में जुटी हैं। श्रीदुर्गा रामलीला कमेटी के मीडिया प्रभारी राजकुमार सैनी का कहना है कि इस बार श्रीराम की बारात भी निकाली जाएगी, जिसमें झांकियां भी शामिल होंगी। इनकी भी तैयारियां की जा रही हैं। इसी प्रकार रावण, मेघनाथ व कुंभकरण के पुतलों का दहन कराने के लिए भी पुतलों का निर्माण कराया जा रहा है। उनका कहना है कि रामलीला में विभिन्न प्रसंगों का प्रतिदिन कलाकार मंचन करेंगे। अत्याधुनिक तकनीक का भी इस्तेमाल रामलीला में किया जाएगा। रामलीला कमेटी का यही उद्देश्य है कि रामलीला देखने वाले लोगों का स्वस्थ मनोरंजन हो और वे अपने धार्मिक ग्रंथों में उल्लेखित प्रसंगों को समझ भी सकें।

Comment here