गुडग़ांवI अश्विन माह के कृष्ण पक्ष की इंदिरा एकादशी पर श्रद्धालुओं ने बुधवार को व्रत रखकर भगवान विष्णु की पूरे विधि-विधान के अनुसार पूजा-अर्चना की। बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी यह व्रत रखा। पितृ पक्ष में इंदिरा एकादशी का बड़ा महत्व बताया जाता है। मान्यता है कि इस एकादशी का व्रत करने से पितृों का श्राद्ध करने के समान पुण्य मिलता है और व्रत के प्रभाव से पितृों को मुक्ति मिलती है तथा वह मोक्ष को प्राप्त होते है। यह भी मान्यता है कि निराहार व्रत रखकर भगवान विष्णु की पूजा करने से समस्त पाप नष्ट हो जाते हैं। एकादशी का व्रत ही ऐसा व्रत है, जिसके व्रत का पारण समय विशेष महत्व रखता है। इंदिरा एकादशी पर इस बार शिव का योग भी बना रहा। धर्म ग्रंथों के अनुसार शिव योग में भगवान विष्णु के साथ भोलेनाथ की पूजा करने से सौभाग्य और समृद्धि में वृद्धि होती है। श्रद्धालुओं ने दैनिक कार्यों से निवृत होकर सूर्य को अध्र्य दिया और भगवान विष्णु की प्रतिमा का पंचामृत भी किया।
Comment here