NCR

श्रमिकों की समस्याओं को लेकर आज एटक का प्रतिनिधिमंडल मिलेगा अतिरिक्त श्रमायुक्त व अतिरिक्त उपायुक्त से

गुडग़ांवI जिले के विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों स्थित कई प्रतिष्ठानों में श्रमिक विवाद पिछले काफी समय से चले आ रहे हैं। श्रमिक यूनियनें संबंधित प्रतिष्ठानों के संचालकों पर आरोप लगाती रही हैं कि वे जानबूझकर श्रमिकों को परेशान करने में जुटे हैं, जिससे श्रमिकों
में रोष व्याप्त होता जा रहा है। श्रमिक संगठन एटक के जिला महासचिव कामरेड अनिल पंवार ने बताया कि आज एटक संगठन का प्रतिनिधिमंडल श्रमिकों की समस्याओं को लेकर अतिरिक्त श्रमायुक्त व अतिरिक्त उपायुक्त से मिलेगा। उनका कहना है कि नपीनो ऑटो के संचालकों ने समझौते की अभी तक पालना नहीं की है और गैर कानूनी तालाबंदी की हुई है। मुंजाल शोवा में भी श्रमिक अशांति प्रबंधन के कारण व्याप्त होती जा रही है। यह प्रबंधन भी श्रमिकों के साथ हुए समझौते का पालन नहीं कर रही है। इसी प्रकार जेएनएस प्रतिष्ठान
में भी श्रम कानूनों की अवहेलना करने में प्रबंधन जुटी है। उनका कहना है कि इन सभी समस्याओं को प्रतिनिधिमंडल उच्चाधिकारियों के समक्ष रखेगा। यदि श्रमिकों की समस्याओं का समाधान नहीं होता है तो उपायुक्त कार्यालय पर धरने का आयोजन कर मुख्यमंत्री के नाम प्रशासन को ज्ञापन भी दिया जाएगा।

Comment here