NCRUncategorized

अभिनेता केएन सिंह ने फिल्म जगत में आने के लिए किया बड़ा संघर्ष : राज चौहान

गुडग़ांवI चरित्र अभिनेता केएन सिंह की जयंती पर फिल्म जगत से जुड़े कलाकारों ने उन्हें याद किया। गुडग़ांव के फिल्म अभिनेता राज चौहान ने कहा कि उनका जन्म देहरादून में जाने माने वकील चंडीदास के घर एक सितम्बर 1908 को हुआ था। उनके पिता उन्हें वकील बनाना चाहते थे, लेकिन अप्रत्याशित घटना चक्र उन्हें फिल्म उद्योग ले आया। मंझे हुए अभिनय के बल पर केएन सिंह न केवल एक चरित्र अभिनेता बने, अपितु उन्होंने अपने आपको विलेन के रूप में स्थापित हुए।

फिल्म जगत तक पहुंचने के लिए उन्हें बड़ा संघर्ष भी करना पड़ा। जीवन में कई उतार-चढ़ाव आए। लेकिन उन्होंने कभी भी हार नहीं मानी। राज का कहना है कि उन्होंने जो भी कोई कारोबार फिल्म जगत में आने से पहले शुरु किया, उसमें उन्हें घाटा ही घाटा रहा, लेकिन फिल्मों में आने के बाद उन्होंने कभी भी पीछे मुडक़र नहीं देखा और उनकी आज भी कई यादगार फिल्में  दर्शकों के जेहन में हैं। अपने समय के सफल चरित्र अभिनेता माने जाते थे। उनका निधन 31 जनवरी 2000 को हुआ था। राज ने फिल्म जगत में भाग्य आजमाने वाले युवा कलाकारों से आग्रह किया है कि वे अभिनेता केएन सिंह के संघर्ष से शिक्षा ग्रहण कर अपना कैरियर बनाएं। यही उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

Comment here