गुडग़ांवI जिले के विभिन्न शहरों व ग्रामीण क्षेत्रों में भी बंदरों का आतंक दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। आवासीय क्षेत्रों के साथ-साथ औद्योगिक क्षेत्रों में भी बंदरों के आतंक में वृद्धि होती दिखाई दे रही है। बंदरों द्वारा लोगों को काटे जाने की कई घटनाएं भी घटित हो चुकी हैं, जिनकी शिकायतें शहरवासी व औद्योगिक क्षेत्रों में काम करने वाला श्रमिक वर्ग भी जिला प्रशासन से करता आ रहा है, लेकिन समस्या का समाधान होता दिखाई नहीं दे रहा है। बच्चों व बड़ों के हाथों से भी बंदर सामान झपट लेते हैं और विरोध करने पर वे लोगों को काटे बिना नहीं रहते। नगर निगम प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।
समाजसेवी राजेश पटेल का कहना है कि बेगमपुर खटोला औद्योगिक क्षेत्रों स्थित प्रतिष्ठानों में बंदरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। क्षेत्र स्थित एटीएम आदि में भी बंदरों ने खलबली मचाकर रखी हुई है। इनकी बंदर घुडक़ी से हर कोई परेशान है। ये बंदर कई लोगों को अपना शिकार भी बना चुके हैं। प्रतिष्ठानों के भीतर भी बंदरों का झुण्ड घुस जाता है। उनका कहना है कि नगर निगम प्रशासन से भी कई बार इस संबंध में शिकायत की जा चुकी है, लेकिन प्रशासन भी कोई ध्यान नहीं दे रहा है। उन्होंने जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि समय रहते बंदरों को पकडऩे की व्यवस्था कर लोगों को बंदरों के आतंक से मुक्त कराया जाए।
Comment here