NCR

रक्तदान शिविर का आयोजन 15 को

गुडग़ांवI रक्तदान महादान है। रक्त की कुछ बूंदें मरणासन्न व्यक्ति को जीवनदान दे सकती हैं। इसलिए सभी को नियमित रुप से स्वैच्छिक रक्तदान करना चाहिए। यह कहना है वार्ड 16 मदनपुरी क्षेत्र के समाजसेवी विशाल कटारिया का। उन्होंने बताया कि मानवता को समर्पित रक्तदान शिविर का आयोजन स्वतंत्रता दिवस यानि कि 15 अगस्त को मदनपुरी स्थित कोट छुट्टा धर्मशाला में किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस स्वैच्छिक रक्तदान में क्षेत्रवासी बढ़-चढक़र भाग लेंगे और मानवता के लिए रक्तदान भी करेंगे। उनका कहना है कि कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और उन्हें क्षेत्रवासियों का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है।

Comments (1)

  1. I have been absent for a while, but now I remember why I used to love this site. Thanks , I’ll try and check back more often. How frequently you update your web site?

Comment here