गुडग़ांवI आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर साईबर सिटी में जबरदस्त तैयारियां चल रही हैं। तिरंगा रैली निकालने की होड़ भी
साईबरसिटी वासियों में लगी हुई है। नगर निगम के पूर्व वरिष्ठ उप महापौर एवं भाजपा के सह प्रवक्ता यशपाल बतरा ने बताया कि आज शनिवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बाइक पर तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आज सायं न्यू कालोनी क्षेत्र स्थित जितेंद्र बहल पार्क से तिरंगा यात्रा शुरु की जाएगी, जो शहर के विभिन्न क्षेत्रों सदर बाजार, ओल्ड रेलवे रोड, सैक्टर 4/7 चौक, मुख्य डाकखाना चौक व न्यू रेलवे रोड होती हुई जितेंद्र बहल पार्क में ही संपन्न होगी। यशपाल बतरा का कहना है कि तिरंगा यात्रा में बड़ी संख्या में लोग बाइक, स्कूटर आदि पर सवार होकर शामिल होंगे। सभी को तिरंगे झण्डे, कैप, पटके, रिस्ट बैंड आदि उपलब्ध कराए जाएंगे।
आज शहर में निकाली जाएगी बाइक तिरंगा यात्रा, सभी तैयारियां पूरी
Related tags :

https://t.me/s/iGaming_live/4864
https://t.me/iGaming_live/4869