NCR

ब्रह्माकुमारीज ने भी श्रद्धा भावना से मनाया रक्षाबंधन का पर्व

गुडग़ांवI धार्मिक संस्था ब्रह्माकुमारीज द्वारा जिले के बिलासपुर क्षेत्र स्थित ओम शांति रिट्रीट में स्नेह और पवित्रता का प्रतीक रक्षाबंधन का पर्व बड़ी ही श्रद्धा भावना से मनाया गया। संस्था की बहनों ने भाईयों की कलाई पर राखी बांधकर उनकी दीर्घायु की कामना की। संस्था के अतिरिक्त महासचिव बीके बृजमोहन ने कहा कि रक्षा बंधन एक अलौकिक पर्व है। यह हमें स्व-रक्षक बन विश्व-रक्षक बनने की प्रेरणा देता है। रक्षासूत्र बांधने से पहले तिलक लगाना वास्तव में आत्म स्मृति का प्रतीक है। आत्म शुद्धि की प्रतिज्ञा करना ही सच्चा रक्षासूत्र बांधना है।
उन्होंने कहा की रक्षा बंधन विश्व बंधुत्व की भावना का संचार करता है। केंद्र की निदेशिका बीके आशा ने संस्था से जुड़े भाई-बहनों से श्रेष्ठ
गुणों को धारण करने की प्रतिज्ञा भी कराई। उन्होंने कहा कि सर्व आत्माओं के प्रति कल्याण एवं सुख देने की भावना रखना ही राखी का मूल उद्देश्य है। बीके आशा व संस्था की अन्य सदस्यों ने बीके बृजमोहन सहित अन्य लोगों को भी राखी बांधी। इस अवसर पर संस्था की बीके गीता, बीके विजय, बीके संतोष, बीके मधु आदि आदि ने भी रक्षाबंधन का पर्व राखी बांधकर धूमधाम से मनाया।

Comment here