NCR

राखी के पावन पर्व पर डीएचएल एक्सप्रैस ने दी उपभोक्ताओं को दरों में विशेष रियायत


गुडग़ांवI त्यौहारों का सीजन चल रहा है। ऐसे में हर प्रतिष्ठान उपभोक्ताओं को रियायत देने में भी जुटा है ताकि त्यौहारों को उपभोक्ताओं को भी विभिन्न प्रतिष्ठानों की छूट का लाभ मिल सके। राखी का पर्व आगामी 11 अगस्त को है। डाक व कोरियर द्वारा राखियां भेजने का प्रचलन
पिछले कई दशकों से चला आ रहा है। आमजन को कोरियर सेवा उपलब्ध कराने वाली डीएचएल एक्सप्रैस इंडिया ने त्यौहारों के इस सीजन में उपभोक्ताओं को बेहद आकर्षक ऑफर दिए हैं। प्रतिष्ठान के सेल्स व मार्किटिंग के वाइस प्रेसिडेंट संदीप जुनेजा का कहना है कि राखी के त्यौहार पर उपभोक्ताओं को छूट देते हुए उन्हें बड़ी खुशी हो रही है। देश व विदेशों में रहने वाले लोगों को राखी भेजने की दरों में काफी छूट दी गई है। प्रतिष्ठान का नेटवर्क भारत में ही नहीं, अपितु बड़ी संख्या में विदेशों में भी फैला हुआ है। उन्होंने बताया कि यह छूट आगामी 13 अगस्त तक उपभोक्ताओं को दी जाएगी। उपभोक्ता विश्व के किसी भी कौने में रहने वाले अपने परिजनों को मिठाईयां, राखियां, तोहफे, घर के बने व्यंजन आदि उनके माध्यम से भेज सकते हैं। इन पर 50 प्रतिशत तक की छूट सेवा शुल्क में दी जाएगी।

Comment here