गुडग़ांवI आपाधापी जिंदगी में मानव के पास किसी की सहायता करने का समय ही नहीं है, लेकिन मानवता अभी भी लोगों में जीवित है।
इस प्रकार की संवेदनशीलता कुछ लोगों में होती है। ऐसी ही एक घटना बुधवार की प्रात: देखने को मिली। प्रात: राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित हीरो होण्डा चौक के फ्लाईओवर पर सडक़ दुर्घटना हो गई, जिसमें एक अज्ञात वाहन दोपहिया वाहन चालक को टक्कर मारकर फरार हो गया। राह चलते सामाजिक कार्यकर्ताओं राजेश पटेल, विजय तिवारी, राजीव ठाकुर, शैलेंद्र आदि ने टक्कर से घायल हुए व्यक्ति को किसी तरह से उठाया और मानवता का परिचय देते हुए उसे उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। इन सामाजिक कार्यकर्ताओं का कहना है कि हर किसी
में संवेदना अवश्य होनी चाहिए। ऐसी परिस्थितियों में घायल हुए व्यक्ति को उपचार की सख्त जरुरत होती है। इसको अपना धर्म मानकर कार्य करना चाहिए।
Comment here