गुडग़ांवI बच्चों को सूचना प्रौद्योगिकी तकनीक के माध्यम से शिक्षा उपलब्ध कराने में जुटी क्रिएटिव गैलीलियो ने सीरीज ए फंडिंग के तहत 75 लाख डॉलर विभिन्न संस्थाओं से जुटाने की घोषणा की है जिससे क्रिएटिव गैलीलियो कुल फंडिंग एक करोड़ डॉलर पहुंच गई है। संस्था
की संस्थापक प्रेरणा ए झुनझुनवाला का कहना है कि इस फंड को जुटाने में सह संस्थापक निखिल ने काफी सहयोग दिया है। 3 वर्ष से 10 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए देश में अपनी तरह का यह पहला प्ले स्टोर में शीर्ष 20 एजूकेशन ऐप में शामिल हैं। इसका लाभ बड़ी संख्या में बच्चे उठा सकेंगे।
बच्चे अपने पसंदीदा किरदारों के जरिये शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। जहां उनमें सूझबूझ बढ़ेगी, वहीं उनके आत्मविश्वास में भी वृद्धि होगी। इस ऐप के लॉन्च होने बहुभाषी प्लेटफार्म किरदार से सीखने की बच्चों की सबसे बड़ी दुनिया बन जाएगी। उनका कहना है कि यह अकेला अर्ली लर्निंग ऐप है। बच्चों को खेल-खेल में कंटेंट के जरिये और बातचीत के माध्यम से शिक्षा देने की यह एक अनूठी पहल है। इस ऐप को स्टार्टअप की वार्षिक सूची में क्रिएटिव गैलीलियो सूचीबद्ध किया है। बच्चे लर्निंग पद्धतियों और मौज मस्ती के साथ इस ऐप के माध्यम से लर्निंग शिक्षा ले सकेंगे।
Comment here