गुडग़ांवI एनसीआर मीडिया क्लब ने वरिष्ठ पत्रकार नीरज वशिष्ठ की धर्मपत्नी पूनम वशिष्ठ के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
शुक्रवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन परिजनों ने किया था। श्रद्धांजलि सभा में संस्था के पदाधिकारी व सदस्य भी शामिल हुए। संस्था के अध्यक्ष अमित नेहरा ने शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि ईश्वर शोक संतप्त परिवार को यह अपार दुख सहने की शक्ति दे। संस्था के पदाधिकारी प्रदीप डबास, नवीन धमीजा व सरोज अग्रवाल ने कहा कि संस्था की संवेदनाएं शोक संतप्त परिवार के साथ हैं। श्रद्धांजलि सभा में पत्रकार जगत के अलावा शहर की विभिन्न सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधि व क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति भी बड़ी संख्या में शामिल हुए और दिवंगत आत्मा को श्रद्धासुमन अर्पित किए।
एनसीआर मीडिया क्लब ने पूनम वशिष्ठ के निधन पर किया शोक व्यक्त
Related tags :
Comment here