NCR

अभिनेत्री बीना राय को फिल्म घूंघट के लिए मिला था सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का फिल्मफेयर पुरुस्कार

गुडग़ांवI फिल्म अनारकली, घूंघट व ताजमहल फिल्मों में दर्शकों के दिलों में अपने अभिनय की छाप छोडऩे वाली प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री बीना राय की जयंती पर रंगकर्मियों ने उन्हें याद करते हुए कहा कि फिल्म घूंघट में उनके प्रदर्शन के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का फिल्मफेयर अवार्ड भी मिला था। उनका जन्म 13 जुलाई 1931 को लाहौर में हुआ था। उनका परिवार उत्तरप्रदेश में सांप्रदायिक उन्माद के चलते आ गया था। सिने जगत में आने के लिए उन्हें परिवार के विरोध का भी सामना करना पड़ा था। उन्होंने कई फिल्मों में कार्य किया, लेकिन वे अधिक सफल नहीं हो पाई।

प्रसिद्ध फिल्म कलाकार प्रेमनाथ के साथ उनका विवाह हुआ था। फिल्म अभिनेता प्रदीप कुमार के साथ भी उन्होंने ताजमहल और घूंघट जैसी फिल्म की थी। बीना राय ने कई साल पहले फिल्मों में अभिनय करना बंद कर दिया था। उनका मानना था कि एक निश्चित उम्र के बाद महिलाओं को अच्छी भूमिका नहीं मिलती। रंगकर्मियों ने बताया कि बीना राय का 6 दिसम्बर 2009 को दिल का दौरा पडऩे से निधन हो गया था। उनके पति प्रेमनाथ का निधन 3 नवम्बर 1992 को हो गया था।

Comment here