गुडग़ांवI विश्व प्रसिद्ध फ्री स्टाईल पहलवान व फिल्म अभिनेता दारा सिंह को उनकी पुण्यतिथि पर उनके प्रशंसकों ने याद करते हुए
कहा कि उनका जन्म 19 नवम्बर 1928 को अमृतसर पंजाब में हुआ था। उन्होंने कभी भी कोई कुश्ती नहीं हारी। फ्री स्टाईल कुश्ती के वह विश्व चैंपियन भी रहे। वर्ष 1983 में उन्होंने आखिरी कुश्ती लड़ी थी और उसके बाद कुश्तियों से सन्यास ले लिया था। उनका कहना है कि 1960 के दशक में देश में दारा सिंह की फ्री स्टाईल कुश्तियों का बोलबाला रहा और उन्होंने तत्कालीन प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री मुमताज के साथ हिंदी की स्टंट फिल्मों में काम करना शुरु कर दिया था।
उन्होंने कई फिल्मों में कार्य किया। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने 55 वर्ष के फिल्मी कैरियर में 100 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया। उनकी पहचान धार्मिक धारावाहिक रामायण में हनुमान के अभिनय से हुई थी। अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार ने उन्हें राज्य सभा का सदस्य मनोनीत किया था। दिल का दौरा पडऩे के बाद 12 जुलाई 2012 को उनका निधन हो गया था। प्रशंसकों का कहना है कि दारा सिंह ने किंगकॉंग के मूछ के बाल भी फ्री स्टाईल कुश्ती के दौरान उखाड़ दिए थे। वह कुश्ती के प्रदर्शन में सदैव विजयी रहे। उनके फिल्म जगत को दिए गए उल्लेखनीय कार्यों के लिए सदैव याद किया जाएगा।
Comment here