NCR

बेमिसाल अभिनय के लिए याद किए जाते रहेंगे अभिनेता संजीव कुमार : राज चौहान

गुडग़ांवI भारतीय फिल्म जगत में विभिन्न अभिनेताओं व अभिनेत्रियों का अहम योगदान रहा है। उन्होंने अपने अभिनय से न केवल फिल्म
उद्योग को बुलंदियों तक पहुंचाया, बल्कि विश्व में भी भारतीय फिल्मों से रुबरु कराया। हिंदी फिल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता रहे संजीव कुमार यानि कि हरीभाई जरीवाला की जयंती पर उन्हें याद करते हुए गुडग़ांव के फिल्म अभिनेता राज चौहान ने कहा कि संजीव कुमार का जन्म 9 जुलाई 1938 को जेठालाल जरीवाला के एक मध्यमवर्गीय गुजराती वैश्य परिवार में हुआ था। फिल्म जगत की चाह उन्हें माया नगरी मुंबई खींच लाई। उन्हें बचपन से ही फिल्मों में अभिनय करने का शौक था।

उन्होंने कहा कि इस महान कलाकार का नाम फिल्म जगत की आकाशगंगा में एक ऐसे धु्रव तारे की तरह उनके बेमिसाल अभिनय के लिए याद किया जाता है। राज ने कहा कि उन्होंने नया दिन नई रात फिल्म में 9 रोल किए थे। शोले फिल्म में ठाकुर का चरित्र उनके अभिनय के लिए जाना जाता है। उन्हें राष्ट्रीय फिल्म पुरुस्कार के अलावा फिल्मफेयर के पुरुस्कार आदि भी मिले थे। उनकी हिट फिल्मों में सीता गीता, खिलौना, मनचली, आंधी, मौसम, अंगूर, नमकीन आदि शािमल हैं।

उन्होंने अपने समकालीन अभिनेताओं राजेश खन्ना, अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, शम्मी कपूर के साथ भी कई फिल्मों में अभिनय किया था। वह आजीवन अविवाहित रहे और मात्र 47 वर्ष की आयु में 6 नवम्बर 1985 को ह्रदयगति रुक जाने से उनका निधन हो गया था। 1960 से 1984 तक वह लगातार फिल्मों में सक्रिय रहे। उन्हें उनके शिष्ट व्यवहार व विशिष्ट अभिनय शैली के लिए फिल्म जगत में सदैव याद किया जाएगा।

Comment here