गुडग़ांवI बिजली कर्मियों की मांगों को लेकर वीरवार को कादीपुर क्षेत्र स्थित बिजली उपमंडल कार्यालय पर एचएसईबी वर्कर्स यूनियन
ने धरना प्रदर्शन का आयोजन यूनियन नेता सतीश कुमार की अध्यक्षता में किया जिसमें बड़ी संख्या में यूनियन से जुड़े पदाधिकारी व सदस्य भी शामिल हुए। सिटी यूनिट के प्रधान राजेश ठाकरान व रामनिवास गुलिया ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि कर्मचारियों की मांगों को लेकर कादीपुर उपमंडल के एसडीओ को कई बार अवगत कराया जा चुका है, लेकिन आज तक भी उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया है। जिस पर उन्हें धरना प्रदर्शन का आयोजन करना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि तकनीकी कर्मचारियों के टीएंडपी, बरसाती उपलबध कराई जाए तथा शिकायत केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं भी दी जाएं। कर्मचारियों की वार्षिक गोपनीयता रिपोर्ट को मनमाने ढंग से न भरा जाए, लेकिन अधिकारी उनकी मांगों के प्रति गंभीर नहीं हैं। धरना प्रदर्शन में बिजली कर्मी अशोक, असलम गहलोत, महेंद्र कुमार, विजय कुमार, जगदीश, रविंद्र, राजकुमार, हरिंद्र शर्मा, दीपक, महेश कुमार, आकाश, विकास, ममता, मनीषा, सुनीता, पुष्पा आदि भी शामिल रही।

https://t.me/officials_pokerdom/3495