गुडग़ांवI समाज के जरुरतमंद बच्चों को उच्च शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए कई स्वयंसेवी संस्थाएं प्रयासरत हैं ताकि इस समाज के बच्चों
को भी उच्च शिक्षा उपलब्ध हो सके और वे देश व समाज के विकास में अपनी भागीदारी का निर्वाह कर सकें। इसी क्रम में शिक्षा के क्षेत्र में जुटी सितारे फाउण्डेशन के संस्थापक डा. अमित सिंघल ने बताया है कि वार्षिक प्रवेश परीक्षाओं के लिए जरुरतमंद व वंचित तबके से संबंधित बच्चों की शिक्षा के लिए आवेदन मांगे गए थे। करीब 73 हजार आवेदकों ने आवेदन किया था जिनमें से संस्था ने 100 प्रतिभावान बच्चों का चयन किया है। संस्था उनकी शिक्षा की पूरी व्यवस्था अपने स्तर पर करेगी। सिंघल का कहना है कि संस्था ने जयपुर, जोधपुर, भोपाल व इंदौर में प्रवेश परीक्षाओं की व्यवस्था की थी।
उसके बाद ही 100 छात्रों का चयन किया गया है। संस्था की निदेशक शिल्पा सिंघल ने बताया कि संस्था का उद्देश्य वंचित तबके के छात्रों के लिए उच्च गुणवत्ता की शिक्षा उपलब्ध कराना है। संस्था यह कार्य पिछले कई वर्षों से करती आ रही है। संस्था ने 5 छात्रों को प्रशिक्षित कर अमेरिका के विभिन्न विश्वविद्यालय में प्रवेश भी कराया है। उनकी शिक्षा का पूरा खर्चा संस्था अपने स्तर पर ही उठा रही है। उनका मानना है कि वंचित तबके को गरीबी से बाहर निकालने का शिक्षा ही एकमात्र रास्ता है और इससे समाज में बड़ा बदलाव लाया जा सकता है। उनका कहना है कि संस्था ने ठाना हुआ है कि वर्ष 2050 तक शिक्षा के माध्यम से 50 हजार जरुरतमंद छात्रों को उच्च शिक्षा ग्रहण दिलाने में अपना योगदान देंगे।
Comment here