गुडग़ांवI युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए केंद्र सरकार ने कई योजनाएं चलाई हुई हैं। युवाओं को छात्र जीवन से ही आत्मनिर्भर बनाए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं। उनको कौशल आधारित शिक्षा भी विभिन्न संस्थानों द्वारा दी जा रही है। इसी क्रम में दूरसंचार क्षेत्र में देश के प्रमुख कौशल विकास संस्थान टेलीकॉम सैक्टर स्किल काउंसिल (टीएसएससी) ने देश के विभिन्न क्षेत्रों में केंद्रों का विस्तार करते हुए ब्रिटको एंड ब्रिडको प्रतिष्ठान के साथ साझेदारी भी की है ताकि दूरसंचार पाठ्यक्रमों का लाभ छात्रों को मिल सके। टीएसएससी के सीईओ अरविंद बाली का कहना है कि दोनों संगठन दिल्ली, हैदराबाद व गुवाहटी में केंद्रों की स्थापना करने जा रहे हैं।
ये पाठ्यक्रम नई शिक्षा 2020 के उद्देश्यों के अनुरुप हैं। इसके तहत छात्र शिक्षा पूर्ण कर अपना खुद का व्यवसाय भी शुरु कर आत्मनिर्भर हो सकेंगे। इन संगठनों में नौकरी पाने के भी असीम अवसर हैं। उनका कहना है कि युवाओं को इस देश के कार्य बल के लिए सही मायने में उन्हें न केवल आवश्यक कौशल उपलब्ध कराना होगा, अपितु उचित प्रमाणन एवं मान्यता भी देनी होगी। भारत कुशल प्रतिभाशाली कार्यबल का एक हब है और आईटी कंपनियों को प्रशिक्षित युवा भी उपलब्ध करा रहा है।
Comment here