NCR

सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध सिर्फ रेहड़ी व छोटे दुकानदारों से नहीं, अपितु बड़े कारोबारियों पर भी हो कार्यवाही

गुडग़ांवI जिला प्रशासन ने सिंगल यूज प्लास्टिक से बने 19 उत्पाद गत पहली जुलाई से प्रतिबंधित किए हुए हैं। इनके बेचने व इनका
भण्डारण करने वालों पर कार्यवाही के लिए एक दर्जन से अधिक टीमों का गठन भी जिला प्रशासन ने किया है। पिछले 2-3 दिनों से यह देखने को मिल रहा है कि गठित की गई टीमें केवल रेहड़ी वालों या छोटे दुकानदारों के चालान कर अपने कर्तव्य की इतिश्री करने में जुटी है। हालांकि गत दिवस प्रतिष्ठानों पर भी कार्यवाही की गई है। शहर में एक दर्जन से अधिक इन उत्पादों का भण्डारण करने में कारोबारी जुड़े हैं और सेल्समेन की संख्या फौज भी अच्छी खासी है।

रेहड़ी व सब्जी बेचने वालों का कहना है कि उन पर ही कार्यवाही की जा रही है। जहां से पॉलिथीन की सप्लाई हो रही है, वहां पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। इन छोटे कारोबारियों का कहना है कि बड़े कारोबारी, फैक्ट्री, होटल आदि में भी प्लास्टिक से बने उत्पादों की जांच की जानी चाहिए और सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रतिबंधित हो जाने पर इसका आसान विकल्प भी प्रशासन को सुझाना चाहिए। क्योंकि रेहड़ी वालों का इतना बड़ा कारोबार नहीं है कि वे कपड़े के थैले या कागज से बने लिफाफों में सब्जी आदि उपलब्ध कराएं। इनकी यह भी शिकायत है कि लोग घरों से कपड़े व जूट के थैले लेकर नहीं आते। इससे उनकी दुकानदारी भी प्रभावित होने लगी है।

Comment here