गुडग़ांव I विभिन्न प्रतिष्ठानों के श्रमिकों का विवाद सुलझता दिखाई नहीं दे रहा है। इस प्रतिष्ठान के श्रमिक अपनी मांगों को लेकर पिछले काफी समय से संघर्षरत हैं। प्रदेश के श्रमायुक्त के गुडग़ांव आगमन की सूचना जब श्रमिकों को मिली तो वे एक प्रतिनिधिमंडल के रुप में एटक के जिला महासचिव कामरेड अनिल पंवार की अध्यक्षता में श्रमायुक्त से भेंट करने के लिए पहुंचे और उन्हें ज्ञापन भी दिया। अनिल पंवार ने श्रमायुक्त से जिले के विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों स्थित प्रतिष्ठानों में चल रही श्रमिक अशांति के बारे में भी विस्तार से बताया।
उन्होंने बताया कि मुंजाल शोवा प्रतिष्ठान से 57 श्रमिकों को नौकरी से निकाल दिया गया है, जिससे श्रमिकों में भारी रोष व्याप्त होता जा रहा है। उन्होंने बताया कि अन्य प्रतिष्ठानों, यूनिमेट प्रोफाइल, कपारो मारुति, एमके ऑटो, हेमा इंजीनियरिंग आदि में भी श्रमिक विवाद चले आ रहे हैं। कई प्रतिष्ठानों के श्रमिकों के सामूहिक मांगपत्र भी प्रबंधन के पास लंबित पड़े हैं, लेकिन प्रबंधन इन सामूहिक मांगपत्र का निपटारा जानबूझकर नहीं करना चाहती। जिससे औद्योगिक क्षेत्रों में श्रमिक अशांति फैलने का भय भी व्याप्त हो गया है। उन्होंने श्रमायुक्त से कहा कि सरकार प्रतिष्ठान के संचालकों को सहयोग कर रही है, तभी तो ये संचालक श्रमिकों को नौकरी से निकालने में लगे हैं।
प्रदेश सरकार के प्रति भी श्रमिकों में जबरदस्त रोष व्याप्त होता जा रहा है। प्रतिनिधिमंडल ने श्रमायुक्त से आग्रह किया कि गुडग़ांव को समय रहते श्रमिक अशांति से बचाया जाए और वार्ता के माध्यम से विवादों का समाधान निकाला जाए। श्रमायुक्त ने उनकी बातों को ध्यान से सुना और उन्हें आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का शीघ्र ही समाधान कराया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में श्रमिक नेता सुरेंद्र कुमार, राजेश, संजीव, मनोज कुमार, सतीश धानियां, श्यामलाल, चंदन सिंह, प्रवीण, अशोक कुमार, धीरेंद्र गुप्ता,संदीप, बलवीर कंबोज, नरेश कुमार, परशुराम, संदीप आदि भी शामिल रहे।
Comment here