NCR

हैंड राईटिंग सुधार वर्कशॉप का हुआ आयोजन 150 से अधिक छात्रों ने लिया भाग

गुडग़ांवI राकेट स्टडी जीनियर एकेडमी द्वारा जिले के गांव पहाड़ी स्थित राजकीय सीनियर सैकेण्डरी स्कूल परिसर में 5 दिवसीय हैंड
राईटिंग सुधार वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस आयोजन में निकटतर्वीय निजी व सरकारी स्कूलों के 150 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। एकेडमी के प्रबंधक रवि यादव व उनकी टीम ने बच्चों की लिखावट सुधारने में पुरजोर मेहनत की और बच्चों की लिखावट में सुधार भी हुआ है। उन्होंने व एकेडमी की सुनीता ने बताया कि एकेडमी सैनिक स्कूल, नवोदय व गुरुकुल में भी कोचिंग का आयोजन करती रही है और कोचिंग के साथ-साथ फ्री स्किल डवलपमेंट ट्रैनिंग भी कराते हैं। स्कूल प्रबंधन कमेटी के प्रधान प्रवीण कौशिक, अनिल कुमार,
भारत यादव, सूबेदार रामपाल, सूबे सिंह, भुरु सहित अन्य ग्रामीणों का भी इस आयोजन में बड़ा सहयोग रहा। वर्कशॉप में शामिल सभी छात्रों को प्रमाण पत्र आदि भी वितरित किए गए।

Comment here