NCR

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन भी हुआ सतर्क लापरवाही का ही नतीजा है कि बढऩे शुरु हो गए हैं कोरोना के नए संक्रमित

गुडग़ांवI साईबर सिटी में एक बार फिर से कोरोना संक्रमितों की संख्या में वृद्धि होनी शुरु हो गई है जिसे लेकर स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन भी सतर्क हो गया है। कोरोना की गति कम हो जाने से लोगों ने लापरवाही बरतनी शुरु कर दी है। इसी का परिणाम है कि फिर से कोरोना संक्रमितों की संख्या में वृद्धि होनी शुरु हो गई है। हालांकि कोरोना से स्वस्थ होने वालों की संख्या भी संक्रमितों से कहीं अधिक ही है। देश के आंकड़ों के साथ ही गुडग़ांव जिले के कोरोना के आकड़ें भी बढऩे शुरु हो गए हैं। संक्रमण में वृद्धि का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पिछले कुछ दिनों में ही जिले की समग्र संक्रमण दर दोगुणी हो गई है। प्रतिदिन आने वाले मरीजों का आकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है। जहां अधिकांश मरीज घरों पर ही अपना उपचार करा रहे थे, वहीं अब कुछ मरीजों को अस्पताल में भी भर्ती होना पड़ा है।

जिलेवासी कोरोना से बचाव के लिए जारी दिशा-निर्देशों का पालन नहीें कर रहे हैं। सार्वजनिक स्थानों व अस्पतालों तक में भी लोगों ने मास्क लगाना बंद किया हुआ है। किसी के कहने पर ही वे मास्क लगाते हैं। सामाजिक दूरी का पालन तो कहीं पर भी नहीं हो रहा है। इस सबके
चलते कोरोना संक्रमण का खतरा दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। शहर के मुख्य सदर बाजार में उमड़ती भीड़ इसका सबसे बड़ा उदाहरण है। उन्हें संक्रमण का जरा भी खौफ दिखाई नहीं देता। जिला प्रशासन समय-समय पर लोगों को आगाह करता रहा है कि वे कोरोना से बचाव के लिए जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें, लेकिन आमजन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। हालांकि कोरोना
का सामना करने के लिए जिला प्रशासन ने गत दिवस 5 कंटेनमेंट जोन भी घोषित किए हैं।

Comment here