NCR

डीएवी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का परीक्षा परिणाम रहा बड़ा ही बेहतर, 192 छात्रों ने प्रथम श्रेणी में की परीक्षा उत्तीर्ण

गुडग़ांवI कोरोना महामारी के बाद हरियाणा शिक्षा बोर्ड की 12वीं की परीक्षा का आयोजन किया गया, जिसका परीक्षा परिणाम भी घोषित कर दिया गया है। इस बार गत वर्षों की अपेक्षा परीक्षा परिणाम बड़ा ही बेहतर रहा है। इस बार भी छात्राओं ने बेहतर अंक लेकर अपनी सफलता का परचम प्रदेश में लहराया है। इस बार उत्तीर्ण होने वाले छात्रों के प्रतिशत में भी अच्छी खासी वृद्धि हुई है। राजकीय स्कूलों का परीक्षा परिणाम भी काफी बेहतर रहा है। इसी क्रम में खांडसा रोड स्थित डीएवी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम बड़ा ही बेहतर रहा। विद्यालय के प्रधानाचार्य सुभाष अदलखा ने बताया कि 205 छात्र उत्तीर्ण हुए, जिनमें से 192 छात्रों ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की है।

61 छात्रों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर मैरिट लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराया है। प्रधानाचार्य ने बताया कि कुल 231 छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिसमें से 205 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं तथा 18 छात्रों की कंपार्टमेंट आई है। विद्यालय के प्रबंधक दलवीर सिंह का कहना है कि परीक्षा परिणाम बेहतर रहने का सबसे मुख्य कारण यह रहा है कि विद्यालय के शिक्षकों ने छात्रों के साथ बड़ी मेहनत की है। यह सब उनके सामूहिक प्रयासों से ही संभव हो पाया है। उन्होंने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना भी की है।

शिक्षकों ने विद्यालय प्रबंधन को आश्वस्त किया है कि आगे भी वे इसी प्रकार पूर्ण क्षमता के साथ कार्य करते रहेंगे और अच्छे परीक्षा परिणाम लाने के लिए प्रयासरत रहेंगे। प्रधानाचार्य ने बताया कि विद्यालय प्रबंधन के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ उनमें सुसंस्कार अर्जित करने हेतू समय-समय पर कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते रहे हैं। उनका यह भी कहना है कि छात्रों में संस्कार सृजित करने हेतू शिक्षकों का संस्कारवान होना भी अति आवश्यक है। विद्यालय के शिक्षक भी बेहतर परीक्षा परिणाम आने से काफी उत्साहित हैं।

Comment here