गुडग़ांवIआषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि यानि कि शुक्रवार को श्रद्धालुओं ने व्रत रखकर भगवान गणेश की विधिवत रुप से पूजा-अर्चना कर मनोकामनाएं पूर्ण करने की प्रार्थना की। शुक्रवार की प्रात: से ही श्रद्धालु दैनिक कार्यों से निवृत होकर चतुर्थी का व्रत रखा। इस चतुर्थी तिथि को संकष्टी चतुर्थी भी कहा जाता है। इस बार संकष्टी चतुर्थी पर विशेष योग भी बना है। जो श्रद्धालुओं को सफलता प्रदान करने
वाला भी है। श्रद्धालुओं ने शहर के विभिन्न मंदिरों में विघ्रहर्ता भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की। ज्योतिषाचार्यों का भी कहना है कि भगवान गणेश श्रद्धालुओं पर अति प्रसन्न होते हैं और वे श्रद्धालुओं के सारे कष्ट हर लेते हैं। उनकी कृपा से जहां श्रद्धालुओं के बिगड़े काम बनने लगते हैं, वहीं घर परिवार में सुख-समृद्धि की वृद्धि भी होती है। कार्यों में सफलता मिलती है और सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।
संकष्टी चतुर्थी का व्रत रखकर श्रद्धालुओं ने की भगवान गणेश की पूजा-अर्चना
Related tags :
Comment here