गुडग़ांवI आज वीरवार से जिला आपराधिक मामलों की सुनवाई करने वाली अदालतों में भी ग्रीष्मावकाश शुरु हो जाएगा। यह अवकाश आगामी 30 जून तक चलेगा। यानि कि पहली जुलाई को ही जिला अदालतें खुलेंगी। जिला अदालतों में कार्यरत सिविल अदालतों में ग्रीष्मावकाश पहली जून से शुरु हो गया था, जो 30 जून तक चलेगा।
ग्रीष्मावकाश में आवश्यक कार्यों के लिए जिला अदालत में न्यायिक मजिस्ट्रेट व अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालतों की व्यवस्था भी की गई है। ड्यूटी मजिस्ट्रेट भी ग्रीष्मावकाश के दौरान अदालत में उपलब्ध होंगे। अधिवक्ताओं ने भी ग्रीष्मावकाश का आनंद उठाने के लिए अपने कार्यक्रम पहले से ही निश्चित किए हुए हैं। अधिकांश अधिवक्ता शहर से बाहर ही अपना ग्रीष्मावकाश मनाएंगे।
Comment here