NCR

प्रदेश सरकार जांच कर दोषियों को दिलाए सजा, ताकि ऐसी घटनाओं की न हो सके पुनरावृति : अरुण शर्मा

गुडग़ांवI प्रदेश में कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रहती दिखाई नहीं दे रही है। आए दिन आपराधिक घटनाओं में लगातार वृद्धि होती जा
रही है। अपराधियों के इतने हौंसले बुलंद हो गए हैं कि वे जन प्रतिनिधियों तक को भी धमकियां देने व धन वसूली की मांग करने लगे हैं। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भजनलाल के पुत्र पूर्व सांसद व आदमपुर विधानसभा के विधायक कुलदीप बिश्रोई को जान से मारने की धमकी दी गई है।

सरकार को इस मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषी को गिरफ्तार कर समुचित सजा देनी चाहिए ताकि इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृति न हो सके। उक्त मांग जिला बार एसोसिएशन के पूर्व महासचिव पंडित अरुण शर्मा एडवोकेट ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से की है। उनका कहना है कि चौधरी भजनलाल का परिवार आतंकवादियों के निशाने पर रहा है। कुलदीप बिश्रोई को इससे पूर्व में भी जान से मारने की धमकी मिली थी। उनका कहना है कि जब जनप्रतिनिधि के साथ इस प्रकार की घटना घटित हो रही है तो आम आदमी का क्या होगा। इसका अंदाजा स्वयं ही लगाया जा सकता है। उन्होंने प्रदेश सरकार से आग्रह किया है कि कुलदीप बिश्नोई व उनके परिवार की सुरक्षा बढ़ाई जाए। क्योंकि वे राजनैतिक परिवार से ताल्लुक रखते हैं और उनका अधिकांश समय जनता के बीच में ही
बीतता है।

Comment here