NCR

ग्रीष्मकालीन अवकाश के सदुपयोग के लिए माइंडबॉक्स ने छात्रों के लिए की ग्रीष्मकालीन पाठ्यक्रमों की घोषणा

गुडग़ांवI शिक्षण संस्थाओं में ग्रीष्मकालीन अवकाश चल रहा है। छात्रों को इस दौरान कई पाठ्यक्रमों की जानकारी भी विभिन्न संस्थाओं
द्वारा दी जाती रही है ताकि वे रचनात्मक कार्यों में भाग लेकर ग्रीष्मकालीन अवकाश का सदुपयोग कर सकें। शिक्षा के क्षेत्र में प्रयासरत
माइंडबॉक्स संस्था ने छात्रों की गर्मियों की छुट्टियों को सार्थक बनाने व उन्हें रचनात्मक कार्यों में लगाकर सशक्त बनाने के लिए डिजायन एवं
कोडिंग आधारित आधारित ग्रीष्मकालीन पाठ्यक्रम शुरु करने की घोषणा की है। संस्था के संस्थापक रिशी खेमका का कहना है कि इन ग्रीष्मकालीन कार्यक्रमों को पेश करने का उद्देश्य यह है कि 21वीं सदी के कौशल के साथ छात्रों को सशक्त बनाया जाए।

छात्रों को उनकी रुचि के अनुसार ही पाठ्यक्रम उपलब्ध कराए जाएं। उनका कहना है कि प्रौद्योगिकी का युग चल रहा है। ऐसे में छात्रों को ऐसी शिक्षा उपलब्ध कराई जाए जो उनके भविष्य में भी काम आ सके और वे आत्मनिर्भर बन सकें। देश के प्रधानमंत्री भी कौशल विकास जोर देते रहे हैं। ऐसी शिक्षा दी जाए जो उनके रोजगार में भी सहायक हो सके। खेमका का कहना है कि संस्था भारत में ही नहीं अपितु विश्व के अन्य देशों में भी विभिन्न स्कूलों को अपनी सेवाएं दे रही है। संस्था चाहती है कि छात्रों को ऑटोमोबाईल, आईटी, हॉस्पीटलिटी, रिटेल, मीडिया, प्रकाशन, शिक्षा जैसे क्षेत्र में पारंगत बनाया जाए।

Comment here