गुडग़ांवI रविवार को कमला नेहरु पार्क परिसर में राइटर बिजनेस सर्विसेज में कार्यरत श्रमिक यूनियन के सदस्यों की बैठक का आयोजन
सुरजीत सिंह की अध्यक्षता में किया गया, जिसमें मुख्य रुप से श्रमिक संगठन एटक के जिला महासचिव कामरेड अनिल पंवार व अन्य श्रमिक नेता भी शामिल हुए। श्रमिक यूनियन के सदस्यों ने बताया कि कंपनी प्रबंधन समझौते का पालन नहीं कर रही है, जिसकी शिकायत श्रम विभाग व जिला प्रशासन के उच्चाधिकारियों तक से भी कर ली है। इस सबके बावजूद भी प्र्रबंधन कोई ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि बोनस की राशि भी अभी तक श्रमिकों को नहीं दी गई है जिससे श्रमिकों में रोष बढ़ता जा रहा है। कामरेड अनिल पंवार ने श्रमिकों से आग्रह किया कि वे अपनी एकता बनाए रखें। एकता के बल पर ही प्रबंधन से मांगे पूरी कराई जा सकती हैं।
श्रमिक यूनियन किसी प्रकार का आंदोलन करती है तो एटक संगठन पूरी तरह से उनके साथ है। उनकी मांगों को पूरा कराने के लिए यथासंभव प्रयास किया जाएगा। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि लिखित में शिकायत प्रबंधन को दी जाएगी। शिकायत की प्रतियों श्रम विभाग, जिला प्रशासन को भी भेजी जाएंगी। यदि प्रबंधन फिर भी उनकी मांगों को नहीं मानता है तो आंदोलन का रास्ता अपनाया जाएगा। बैठक में श्रमिक यूनियन के प्रधान गोपाल प्रसाद के आकस्मिक निधन पर भी शोक प्रकट किया गया। बैठक में यह निर्णय भी लिया गया कि यूनियन के प्रधान के आकस्मिक निधन से यूनियन को बड़ी क्षति पहुंची है और अब उनकी जगह चंदर प्रधान के पद का कार्य पर तब तक रहेंगे जब तक चुनाव नहीं हो जाते।
jPRDOpYAoglqIaJv
nhaUCGRYqVuNxv
rXRGHbVcsQlWEaFT